
7 दिन का लॉक डाउन बढ़ सकता है कल से इंदौर में
ALLअपना उज्जैनप्रदेश / आसपासदेश विदेशलेख विचारमनोरंजनस्वास्थ्य
7 दिन का लॉक डाउन बढ़ सकता है कल से इंदौर में
July 12, 2020 • SHANKAR SINGH DEWADA • प्रदेश / आसपास
” style=”font-family: Roboto, “Helvetica Neue”, sans-serif; max-width: 100%; display: block !important;”>
इंदौर में पिछले दो दिनों में 173 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं वही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5260 पर पहुंचा गया है । आज रविवार को सम्पूर्ण कर्फ्यू लगा हुआ है ,वही लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते रविवार को रेसीडेंसी कोठी पर सांसद, कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के बाद इंदौर में एक बार फिर से 7 दिनों तक का लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि इस पर निर्णय कल सोमवार को लिया जावेगा ।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अनेक शहरों में यह देखा गया है कि कोरोनावायरस कम होने के बाद एक बार फिर तेजी से लौटता है। इंदौर में इसकी संभावना दिखाई दे रही है। स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर ने भी इंदौर में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए है।
बैठक के बाद इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। स्थिति को देखते हुए इंदौर में तीन दिन से लेकर सात दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका निर्णय सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
सांसद ने कहा कि इंदौर जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। अनलॉक के दौरान जनता को अनुशासन में रहना था और संक्रमण से बचना था लेकिन जनता अनुशासन में नहीं रह पाई और लगातार नए केस सामने आ रहे है। संक्रमण फैल रहा है। आज हुई बैठक में सबकी चिंता थी कि मरीज लगातार बढ़ रहे है, इसे रोकने पर विचार करना पड़ेगा, स्थिति को किस प्रकार नियंत्रित किया जाए इसके लिए लॉकडाउन की तरफ भी जाना पड़ सकता है।