
शौहर ने पहले बीवी के काटे बाल, फिर पीटा और घर से निकालकर दे दिया तीन तलाक
जोधपुर(एजेंसी) देश में तीन तलाक का कानून लागू होने के बाद भी मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से छुटकारा नहीं पा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में तीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। शौहर ने पहले तो अपनी बीबी के सिर के सारे बाल काट दिए, उसके बाद भी मन नहीं भरने पर मारपीट कर घर से बेदखल कर तलाक ले लिया। पीड़िता ने जोधपुर के महिला थाना में अपनी आप बीती बता कर मामला दर्ज करवाया है। महिला थानाधिकारी निशा भटनागर मामले में अनुसंधान कर रही है।
जानकारी के अनुसार, जोधपुर के बकरा मंडी इलाके की रहने वाली मेहराज का निकाह नासिर पुत्र रमजान के साथ एक साल पहले हुआ था। तब से लगातार उसके साथ प्रताड़ना होती रही है। वहीं ससुराल पक्ष द्वारा पीड़ित महिला के मंदबुद्धि होने का आरोप लगाने की बात भी सामने आई है। घटना को लेकर पीड़िता मेहराज बताती है कि शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ ज्यादती करने लगा और उसके साथ ससुराल में मारपीट होने लगी। मारपीट की इंतहा उस वक्त हो गई जब मेहराज के बाल काट दिए गए और बाल काटकर उसे पीहर भेज दिया गया।
पीड़िता ने अपनी देवरानी जेठानी समेत शौहर पर मारने और बाल काटने का आरोप लगाया। इसके बाद शौहर ने उसे तलाक देकर बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने कहा कि शौहर सहित उसके परिवार के लोग उसे मंदबुद्धि कहकर चिढ़ाते और मारपीट करते हैं।
इसके बाद पीड़िता को अपने पीहर में शरण लेनी पड़ी। तीन तलाक से प्रताड़ित पीड़ित महिला ने जोधपुर में महिला थाना में मारपीट और तीन तलाक देने का मामला दर्ज करवाया है। महिला थाना थानाधिकारी निशा भटनागर मामले की अनुसंधान में जुटी है।