
मध्यप्रदेश में कोरोना अब कहर बरपा रहा है आज ही 682 पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर अब बढ़ता जा रहा है रोज 500 से 700 मामले कोरोना पॉजिटिव के आ रहे हैं जिससे चिंता बढ़ती जा रही है पिछले 24 घंटे में ही 682 पॉजिटिव मिले हैं इनमें सबसे ज्यादा भोपाल एवं इंदौर जिले प्रभावित हुए हैं वहीं प्रदेश के 10 जिलों में 100 से ज्यादा और 47 जिलों में 10 से ज्यादा एक्टिव केस भी बताया जा रहे हैं
इंदौर भोपाल ग्वालियर में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है इंदौर में 145 भोपाल में 109 ग्वालियर में कवन मुरैना में 29 जबलपुर में 36 खरगोन में 25 खंडवा में 18 धार्मिक 17 रीवा में 15 रतलाम में 13 नए मामले सामने आए हैं।
Live Share Market