69 जोड़ों ने लिए फेरे, 17 को पढ़ाया निकाह

शाजापुर। एकता ग्रुप द्वारा आयोजित कन्याओं के निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिंदूस्तान की खूबसूरती देखने को मिली। यहां एक ही पांडाल में निकाह की आयतें और 7 फेरे के लिए मंत्र पढ़े गए। साथ ही सभी धर्म के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन भी किया। यहां न कोई जात है न धर्म है, न कोई ऊंच नीच है। एक ही जगह फेरे और निकाह होना एकता की बहुत बड़ी मिसाल है।

पिछले 14 वर्षों से एकता ग्रुप यह आयोजन कर रहा है, जिसमें सर्वधर्म की गरीब बेटियों का निःशुल्क विवाह कराया जाता है। इस वर्ष एकता ग्रुप द्वारा 86 बेटियों का निःशुल्क विवाह कराया गया। इसमें 69 जोड़ों ने 7 फेरे लिए और 17 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया। सर्वधर्म विवाह सम्मेलन का आयोजन शाजापुर लालघाटी स्थित दुर्गा मैरिज गार्डन में शनिवार को किया गया। जहां सभी धर्मों के हजारों लोग पहुंचे और भोजन भी साथ किया। एकता ग्रुप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि इस आयोजन में पं. अनोखीलाल शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ जोड़ो के फेरे करवाए, वहीं 17 जोड़ों को काजी मोहसीनउल्ला, नायब काजी रहमतउल्ला साहब के नेतृत्व में निकाह पढ़ाया गया। कार्यक्रम में पहुंचने वाले हजारों लोगों के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। इसके साथ ही नवदंपत्तियों को ग्रुप द्वारा मसेरी, अलमारी, बिस्तर, घड़ी, कपड़े सहित अन्य घरेलू सामान भी बेटियों को उपहार में दिए गए। सम्मेलन में एक ही पंडाल के नीचे निकाह और फेरों की रस्में अदा की गई। कार्यक्रम का संचालन शेख शाकिर बुशरा ने किया। अंत में सभी पत्रकारों का उपहार देकर व साफा बांधकर सम्मान भी किया गया।शहर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक बने एकता के इस आयोजन में शहर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य शामिल हुए। जिन्होंने सम्मेलन में पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस आयोजन में एकता ग्रुप के सरपस्त दारूद सेठ, हाजी मसीद सेठ फ्रूटवाले, सचिव शेख शाकिर, अशफाक मंसूरी, संतोष मेडम, इकबाल खान, भय्यु मास्टर, भय्यू भाई मशीन, प्रवक्ता अनीस खान, पीयूष भावसार, मोहसीन मिर्जा, इमरान राजा, शफीक खान, इरफान पटेल, भय्या काजी, बबलू भाई शृंगारिका, हेदर अली, एकता ग्रुप अध्यक्ष गुफरान बेग, आगर अध्यक्ष हनीफ भाई आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
मतदान की शपथ दिलाई
लोकसभा निर्वाचन के तहत देवास संसदीय क्षेत्र में 13 मई को चौथे चरण का मतदान होना है। अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें इसके लिए एकता ग्रुप द्वारा इस आयोजन में अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत करने वाले वर-वधुओं सहित बारातियों को भी मतदान की शपथ दिलवाई।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close