
जिले की 6 नगरीय निकाय के वार्डों का आरक्षण कार्यवाही 28 जुलाई को
आगर मालवा। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा 77 नगरीय निकाय के वार्डों के विस्तार की निरस्त अधिसूचनाओं में आगर-मालवा जिले की शामिल छ: नगरीय निकाय आगर, बड़ौद, कानड़, सुसनेर, सोयतकलां तथा बड़ागांव के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 28 जुलाई मंगलवार को नवीन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में निकायवार की जाएगी।
कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा निकायों के आरक्षण की कार्यवाही हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय आगर के वार्ड के आरक्षण की कार्यवाही प्रात: 11:00-11:30 बजे तक, बडौद की प्रात: 11:30-12:00 बजे तक, कानड़ की अपरान्ह 12:00-12:30 बजे तक, सुसनेर की अपरान्ह 12:30-01:00 बजे तक, सोयतकलां की अपरान्ह 01:00-01:30 बजे तक तथा बड़ागांव की अपरान्ह 01:30 -02:00 बजे तक की जाएगी।
Live Share Market