चंबल एक्सप्रेस-वे बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेगे – कमिश्नर

चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुरैना एवं श्योपुर जिले में 06 हजार करोड का चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) स्वीकृत किया है। जिसके अंतर्गत श्योपुर जिले के 57 गांव आयेगे। यह प्रोग्रेस-वे नदी किनारे के बीहडो के पास से बनाया जावेगा। इस वे के बनने से क्षेत्र में विकास के द्वार खुलेगे। वे आज मप्र एवं राजस्थान की सीमा स्थित श्योपुर तहसील के जलालपुरा बार्डर स्थित ग्राम जलालपुरा के पंचायत भवन के प्रागंण में शिविर में ग्रामीणो से आज चर्चा कर रहे थे।
शिविर में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, आजीविका मिशन के डीपीएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल, जिला पंचायत के एसीईओ श्री अजय उपाध्याय, सीईओ जनपद श्री एबी प्रजापति, नायब तहसीलदार कु. रजनी बघेल, संरपच श्रीमती रानी तोमर एवं क्षेत्रीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कमिश्नर चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने कहा कि जलालपुरा क्षेत्र में प्रोग्रेस-वे बनने जा रहा है। जिससे आपका गांव चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) से जोडा जावेगा। जिससे ग्रामीणों को कम समय में संभागीय मुख्यालय मुरैना पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही दिल्ली, मुम्बई पहुचने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होने कहा कि वे की रोड के किनारे विकास के आयाम स्थापित होगे। जिससे क्षेत्र में सभ्यता का विकास होगा। उन्होने कहा कि इस वे में जाने वाली भूमि के बदले भूमि दिलाई जावेगी। साथ ही सडक किनारे हाइवे बनने से हाइवे के दोनो साईट ग्रामीणो की भूमि की कीमते बढेगी। उन्होने कहा कि सडक किनारे की भूमि पर होटल, मैरिज गार्डन, मोटर बाईडिग स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, ग्रामीण विकास की अनेक संभावनाएं विकसित की जावेगी।
आयुक्त चंबल श्री मिश्रा ने कहा कि प्राग्रेस-वे में जाने वाली भूिम की जो फसल खडी हुई है। उसको काटने का लाभ किसान ही उठायेगा। उन्होने कहा कि प्रोग्रेस-वे के क्षेत्र में पानी, बिजली की सुविधा विकसित होगी। साथ ही प्रोग्रेस-वे बनने से इस क्षेत्र के वासियों के बच्चा, बच्चियो की शादी-संबंध करने वाले व्यक्ति आसानी से कम समय में ग्रामीणो के संपर्क में आयेगे। उन्होने कहा कि विभिन्न विभागो के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम, मछली पालन, सहकारिता, पशु पालन की सुविधाएं प्राप्त होगी। साथ ही जलालपुरा का नाम मप्र के इतिहास में अपनी पहचान बनायेगा। कमिश्नर श्री मिश्रा ने शिविर में ग्रामीणो से एक्सप्रेस-वे बनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की।
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने शिविर में ग्रामीणो से चर्चा करते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस-वे (प्रोग्रेस-वे) बनने से जलालपुरा क्षेत्र का भाग्य उदय होगा। उन्होने कहा कि राजस्व शिविर में सहमति पत्र भरने की कार्यवाही एसडीएम, नायब तहसीलदार, पटवारियों द्वारा की जा रही है। जिसमें ऐसे किसान जिनकी भूमि वे में जा रही है। वे अपनी सहमति प्रदान करें। सरकार की नीति के अनुसार वे में जाने वाली भूमि के बदले भूमि उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होने कहा कि जिले के 57 गांव से चंबल एक्सप्रेस-वे गुजरेगा। इस वे के बनने से गंाव का विकास होगा। साथ ही विकास की गतिविधियां वे क्षेत्र के किनारे विकसित होगी। इसलिए ग्रामीणजन वे बनने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
शिविर में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने नायब तहसीलदार कु. रजनी बघेल, आरआई, पटवारियो के माध्यम से जलालपुरा क्षेत्र के किसानो से जाने वाली भूमि के बदले दूसरी शासकीय लेने के सहमति पत्र भरवाने की कार्यवाही की। इस कार्यवाही में सरंपच श्रीमती रानी तोमर ने भी अपनी महती भूमिका अदा की। शिविर का संचालन एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय ने किया।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close