
मंदिर के पास से शव बरामद
नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर टहनी वाले मंदिर के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र के झाझर मार्ग पर मंदिर के पीछे मंगलवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतक का नाम जगन है। उन्होंने बताया कि वह मोहल्ला सराय नैन सिंह कस्बा का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि मृतक के कुर्ते की जेब से ज़हर की एक शीशी मिली है, जिसमें से कुछ गोलियां कम हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Share Market