
चाकू मारकर कर दी पत्नी की हत्या
भोपाल, 13 मार्च 2021 राजधानी के बाबा नगर इलाके में शुक्रवार रात उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई, जब एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाक़ू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा कि आरोपी नशे व जुएँ का आदी है। उसने अपनी पत्नी से पांच सौ रुपये मांगे और जब महिला ने इंकार कर दिया तो उसने हत्या कर दी।
टीआई महेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया था कि, घटना बाबा नगर इलाके की है जहाँ अनीता ओसवाल नाम की महिला अपने पति नरेश व दो बच्चों के साथ रहती थी। शुक्रवार की रात पुलिस हत्या की सूचना पर जेपी अस्पताल पहुँची थी। पुलिस ने बताया कि नरेश ऑटो ड्राइवर है और उसके खिलाफ कई अपराध पहले से दर्ज हैं। साथ ही वही अपनी पत्नी को ऑटो से अस्पताल ले गया था। नरेश नें पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उसके घर बाहर से दो लोग आये थे, जो कि उससे झगड़ा करने लगे। ऐसे में एक आदमी ने चाकू से हमला कर दिया और उसमें अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि नरेश के घर में कोई आया ही नहीं था।
टीआई ने बताया कि, नरेश शराब और जुए का आदी है। शुक्रवार शाम आरोपी ने अनीता से जुए के लिए 500 रुपए मांगे थे। अनीता ने इनकार कर दिया, इस पर आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि नशे में उसने अनीता के सीने के पास चाकू घोंप दिया।