
एमपी सरकार ने कहा, स्कूलों में किसी भी कक्षा में नहीं मिलेगा जनरल प्रमोशन
भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा है कि इस बार किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। कक्षा पहली से 8वीं तक के छात्रों को प्रोजेक्ट दिया जाएगा जिसके आधार पर ही अगली कक्षा में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहली से 8वीं तक के स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है।
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थी वर्तमान में जिस भी माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं, वह उसी माध्यम से मूल्यांकन की परीक्षा भी दे सकते हैं। कोरोना काल में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को शुरू नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में जनरल प्रमोशन दे दिया गया था।
Live Share Market