
भालुओं का शिकार करने के आरोप में चार गिरफ्तार
महासमुंद, पांच अगस्त। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में करंट लगाकर दो भालुओं का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। महासमुंद के मंडल वन अधिकारी मयंक पांडेय ने बुधवार को बताया कि जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत छिन्दौली गांव के जंगल में करंट लगाकर एक मादा भालू समेत दो भालुओं की हत्या करने के मामले में वन विभाग ने रामजी निषाद :65 वर्ष:, नैनसिंग :38 वर्ष:, देवलाल चक्रधारी :30 वर्ष: और जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पांडेय ने बताया कि वन विभाग को मंगलवार को सूचना मिली थी कि छिन्दौली गांव के करीब विद्युत करंट लगाकर वन्यप्राणियों के शिकार करने के लिए जीआई तार बिछाया गया था। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर ट्रांसफार्मर के माध्यम से तार में करंट प्रवाहित किया गया था। करंट की चपेट में आकर दो भालुओं की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए तथा घटना की जांच के लिए टाइगर रिजर्व से खोजी कुत्ता का दल भी बुलाया गया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में वन विभाग के दल ने जब छिंदौली गांव में छापामार की कार्यवाही की तब गांव के रामजी निषाद के घर में शीशी और जीआई तार, नैनसिंग के घर से जीआई तार और फंदा और बल्डीह गांव निवासी देवलाल चक्रधारी से खूटी और शीशी बरामद किया गया। आरोपियों ने भालू का शिकार करना स्वीकार किया है।