
सोयाबीन की फसल में तना मक्की कीट का प्रकोप
वर्तमान में सोयाबीन मूंग उड़द की फसल बहुत अच्छी स्थिति में है वर्षा होने से सोयाबीन की फसल पर रोग एवं कीटों का प्रकोप कम होगा लेकिन फिर भी खेतों में कहीं-कहीं तना मक्खी कीट का प्रकोप हो सकता है यह कीट
की
मादा द्वारा अंडे सोयाबीन फसल के तनों के अंदर दिए जाते हैं जिससे तीसरे दिन इस कीट का लावा निकलकर तने के अंदर ही अंदर बहुत बारीक सुरंग बनाकर तने को खोखला कर देता है जिससे पौधे को पोषण नहीं मिल पाता है जिससे पौधे सूखने, फल, फूल कम बनते हैं यह कीट फली के अंदर दानों को काटकर भी नुकसान पहुंचाता है इसके नियंत्रण के लिए ऐसीफेट 75 पर सेंट की 1 लीटर मात्रा क्लीनालफास 25 ecकी डेढ़ लीटर मात्रा या प्रोपेफास 50ec की 1 लीटर मात्रा या एंडॉक्साकाब की 50ml मात्रा प्रति हेक्टेयर 600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें