
कृष्णानंद का हत्यारा मारा गया
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता रहे कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल रहे शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को यूपी एसटीएफ ने रविवार सुबह लखनऊ में मार गिराया। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के सैनिक स्कूल के पास हनुमान पांडे की मौजूदगी की सूचना यूपी एसटीएफ के निचली इकाई को हुई थी। निचली इकाई के जांबाज अधिकारियों ने हनुमान पांडे को घेरा और उसे आत्मसमर्पण करने को कहा जिस पर हनुमान पांडे की ओर से फायरिंग की गई जवाबी फायरिंग में हनुमान पांडे की मौत हो गई। बता दें कि मृत अपराधी राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। उसके ऊपर मऊ गाजीपुर में कई संगीन मामले दर्ज रहें। राकेश पांडे कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था, बाद में मुख्तार अंसारी की ओर से जुड़कर काम कर रहा था।
Live Share Market