
भाजपा कार्यकर्ता की अस्पताल में मौत
बडगाम (एजेंसी) बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके के भाजपा कार्यकर्ता की सोमवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बडगाम जिले के ओमपोरा इलाके में आतंकियों ने रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता अब्दुल हमीद नजार पर गोली चलाई थी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमीद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सोमवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
रविवार सुबह नजार सैर करने निकले थे। इस दौरान वह अकेले ही सैर करते ओमपोरा रेलवे स्टेशन के निकट चले गए। उस समय क्षेत्र में आवाजाही भी कम थी। अकेला देख उनपर आतंकियों ने हमला कर दिया। नजार को काफी समय से आतंकी धमकियां मिल रही थीं। वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए रविवार को चलाया गया। तलाशी अभियान सोमवार को भी जारी रखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।
उल्लेखनीय है कि अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन वारदात में आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट या अल बदर मुजाहीदीन का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।