
अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा ने मनाई पं. शास्त्री की जयंती
शाजापुर। अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा द्वारा सोमवार को लालपुरा स्थित कायस्थ चित्रगुप्त समाज की धर्मशाला में समाजजनों द्वारा देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. पं. लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि पं. शास्त्री ने अपने कार्यकाल में कई उपलब्धि के कार्य किए जो देशहित में रहे। यही वजह है कि आज भी पं. शास्त्री हम सभी के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि बड़े ही गर्व का विषय है कि हम कायस्थ हैं और पं. शास्त्री जी भी इसी समाज से आते थे। श्री श्रीवास्तव ने सभी समाजजनों से आह्वान किया कि वे भी पं. शास्त्री के बताए मार्ग पर चलकर अपने और समाज का नाम गौरवान्वित करें। इस अवसर पर नगेंद्र माथुर, चेतन श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, अमन सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
000000000000000