केजरीवाल की केंद्र से अपील, ट्रायल बेसिस पर शुरू हो दिल्ली मेट्रो का परिचालन

दिल्ली के व्यापारी और व्यापार संगठन से जुड़े लोगों से रविवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उन्होंने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुझे भी इस बात की जानकारी है। मैंने केंद्र सरकार से दिल्ली मेट्रो चलाने की अपील की है। मैंने इस मुद्दे को कई बार केंद्र सरकार के सामने उठाया है। केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से फेज्ड मैनर और ट्रायल बेसिस पर मेट्रो चलाने की बात कही है।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार मैंने अपील की है कि आप दिल्ली को देश से अलग रखिए, क्योंकि यहां पर कोरोना नियंत्रण में है। भले ही आप देश के अन्य हिस्सों में मेट्रो मत चालओ लेकिन दिल्ली में इसकी इजाजत दी जाए। हम मेट्रो चलाना चाहते हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार से इसके लिए अनुमति जल्द ही मिलेगी।

‘दिल्ली मॉडल की चर्चा हर तरफ’

सीएम ने कहा कि 100 साल बाद ऐसी महामारी आई है। पिछले कुछ महीने हमारे लिए कठिनाइयों से भरे रहे हैं। मुझे खुशी है कि दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में है। जून के महीने में स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो गई थी, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोगों, सभी संस्थाओं और केंद्र सरकार की मदद से अब स्थिति नियंत्रण में है। व्यापारियों, धार्मिक संगठनों और सामाजिक संगठनों ने भी इस लड़ाई में काफी साथ दिया। दिल्ली के दो करोड़ लोगों के परिवार ने मिलकर काम किया। अब दिल्ली मॉडल की चर्चा हर तरफ चल रही है।

अर्थव्यवस्था को भी मिलकर ठीक करेंगे

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों की नौकरी चली गई है। व्यापार चौपट हो गए हैं। दिल्ली के लोगों ने पिछले 5 साल में बहुत बड़े-बड़े काम किए हैं। इकोनॉमी को भी हम मिलकर ठीक कर लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमने प्रदूषण को 25 प्रतिशत कम किया। डेंगू पर सफलता पाई और अब कोरोना को भी नियंत्रण में कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि हम सब लोग मिलकर इकोनॉमी को भी पटरी पर लाएंगे। हमारी सरकार भी इसके लिए प्रयास कर रही है।

‘उद्योग को लेकर बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग को लेकर आने वाले दिनों में कुछ बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं। उनपर अभी काम चल रहा है, इसलिए हम अभी उसके बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में जैसे-जैसे केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को खेला, हमने कोशिश की कि उसी के साथ हम भी उन चीजों को खोल दें। एक जून से केंद्र सरकार ने लॉकडाउन खोला और हमने भी। लॉकडाउन खुलने के 15-20 दिन तक समस्या हुई और कोरोना के मामले भी बढ़े, लेकिन हमने दोबारा लॉकडाउन नहीं किया।

दिल्ली में दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि हम कोरोना से तो बच जाते लेकिन भूखमरी से मर जाते। कोरोना और जिंदगी के बीच संतुलन करना बहुत जरूरी है। कोरोना को भी कंट्रोल करना है और साथ में जिंदगी भी जीनी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शायद अकेला शहर है, जहां एक बार लॉकडाउन खुलने के बाद दोबारा लॉकडाउन लागू नहीं किया गया। हम किस्मत वाले हैं कि सबने मिलकर कोरोना को कंट्रोल किया और दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि उद्योग को रास्ते पर लाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमारी सरकार ने एक बार में 8 रुपए डीजल के दाम को कम कर दिए। शायद एक बार में डीजल के रेट में इतने रुपए की कमी देश में पहली बार किया गया था। रेहड़ी पटरी वालों से लेकर, होटल और साप्ताहिक बाजार को खोल दिया। हमने रोजगार बाजार भी शुरू किया है। आने वाले दिनों में उद्योग से जुड़ी और भी बड़ी घोषणाएं होंगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close