दुनिया को अलविदा कहने का वक्त… विस्फोटक वाली कार-मनसुख हिरेन की मौत मामले में घिरे सचिन वाझे के वॉट्सऐप स्टेटस का क्या है मतलब?

मुंबई, 13 मार्च 2021 उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक वाली कार और फिर कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत को लेकर घिरे मुंबई पुलिस के विवादित अधिकारी सचिन वाझे के वॉट्सऐप स्टेटस ने सनसनी फैला दी है। अपने पुराने और नए विवाद का जिक्र करते हुए वाझे ने लिखा है कि अब दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।

बिजनेसमैन मनसुख हिरेन की मौत के मामले में एटीएस और एनआई ने सचिन वाझे से मुलाकात की है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद सरकार ने विस्फोटक वाली कार के मामले में जांच अधिकारी बनाए गए वाझे का ट्रांसफर कर दिया है। एनकाउंटर स्पेशलिट के रूप में मशहूर रहे वाझे ने ठाणे सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की याजिका भी दायर की है। कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी है और मामले की अगली सुनवाई 19 मार्च को होगी।

वाझे ने वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा है, ”3 मार्च 2004। सीआईडी में मेरे साथी अधिकारियों ने मुझे झूठे केस में गिरफ्तार किया। आज तक उसका निष्कर्ष नहीं निकला। लग रहा है इतिहास खुद को दोहराने जा रहा है। मेरे साथी अधिकारी मुझे फंसाने जा रहे हैं। स्थिति अब कुछ अलग है। तब मेरे पास उम्मीद के 17 साल थे, धैर्य, जीन और सेवा भी। अब ना मेरे पास जीवन के 17 साल होंगे ना सर्विस ना ही जीने का धैर्य। मैं सोचता हूं कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।”

सचिन वाझे यहां ख्वाजा यूनुस की हिरासत में मौत के मामले का जिक्र कर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया था। कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों की कमी होने पर उन्हें दोबारा बहाल कराया गया था। गुरुवार को एटीएस ने वाझे से पूछताछ की थी। हिरेन मनसुख की पत्नी विमला ने आरोप लगाया है कि उनके पति की हत्या हुई है और इसमें वाझे का हाथ है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close