छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेज किए गए बंद

रायपुर, 21 मार्च 2021 कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले कई दिनों के कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल, कॉलेजों आदि को बंद कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के मंत्री रवींद्र चौबे ने बताया कि राज्य में स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाता है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले बीते दिन 1273 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,23,153 हो गई है।

राज्य में शनिवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 257 लोगों ने घरों में पृथक-वास (होम आइसोलेशन) में रहने की अवधि को पूरा कर लिया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में पिछले दो माह के दौरान यह पहली बार है जब एक ही दिन में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1273 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 426, दुर्ग से 391, राजनांदगांव से 71, बालोद से 14, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से छह, धमतरी से 19, बलौदाबाजार से 20, महासमुंद से 25, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 23, कोरबा से 16, जांजगीर—चांपा से 11, मुंगेली से 12, गौरेला पेंड्रा मरवाही से छह, सरगुजा से 49, कोरिया से 26, सूरजपुर से 17, बलरामपुर से दो, जशपुर से 25, बस्तर से 13, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से चार और कांकेर से 13 मामले हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close