
पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कलेक्टर मनीष सिंह को भेजा भेजा पत्र
श्री मनीष सिंह
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी
जिला इंदौर
विषय: लॉकडाऊन खोलने एवं प्रशासनिक अमले के व्यवहार के संबंध में
माननीय जिलाधीश महोदय,
नमस्कार,
आपके नेतृत्व में इंदौर जिले के नागरिकों ने कोरोना से लड़ाई बहुत अच्छे से लड़ी और इस लड़ाई में काफी हद तक हम सब सफल भी रहे हैं। हालांकि मैं यह मानती हूँ कि लॉकडाउन खोलने के बाद परिस्थिति फिर से थोड़ी असामान्य हो रही है परन्तु हम यह कह सकते हैं कि आम नागरिक भी कोरोना समस्या के बारे में काफी कुछ समझने लगे हैं और पर्याप्त रूप से जागरूक हो गए हैं। लेकिन इस कोरोना से लड़ाई के चलते बाजार इत्यादि खोलने/नहीं खोलने के भिन्न-भिन्न नियमों के चलते सामान्य जनों में से कई लोगों के सामने अब रोजी-रोटी की समस्या खडी़ हो गई है।
मेरे मत में अब प्रशासन द्वारा लोगों को व्यापार-व्यवसाय की पूरी छूट देना उचित होगा। मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी रखना इत्यादि नियमों का पालन भी आवश्यक रूप से करवाएं लेकिन यह सब करते समय व्यापार-व्यवसाय की सहुलियत को भी ध्यान में रखना होगा।| सख्ती अवश्य बरतें लेकिन सख्ती की अति न हो यह भी ध्यान में रखना आवश्यक है। बिना मास्क रिक्शा चालक का पीछा कर रिक्शा के पलटने की घटना हो या गरीब व्यक्ति का ठेला (जो उसने किराये या कर्ज पर लिया होगा) तोड़ने की घटना हो, सख्ती के प्रति नागरिकों में गंभीरता कम करती है और रोष उत्पन्न करती है। प्रशासन के लिए ऐसा व्यवहार सर्वथा अनुचित है।
मैं मानती हूँ कि विगत 4-5 माह से प्रशासनिक अमला भी सतत जुटा हुआ है और उनकी भी अपनी परेशानियां होंगी लेकिन प्रश्न गरीब जनता की रोजी-रोटी का है इसलिए नियम पालन भी शांति व समन्वय से करवाया जाना उचित होगा। आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर भी ध्यान दें एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। प्रशासन को बढ़ती हुई मरीजों की संख्या देख कर समस्त अस्पतालों में अपेक्षित मात्रा में आवश्यक सुविधाएं जुटाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
मैं अपेक्षा करती हूं कि आप उपरोक्त विषयों पर उचित निर्देश देंगे।
सधन्यवाद,
भवदीय
सुमित्रा महाजन