बनारस में बुनकरों की हड़ताल शुरू, बिजली के फ्लैट रेट की मांग

वाराणसी। (एजेंसी) बिजली के फ्लैट रेट की मांग को लेकर बुनकरों की 15 दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गई। हर मोहल्ले में पावरलूम खामोश रहे। बुनकरों ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। वहीं कुछ बुनकर बिरादराना तंजीम के सदस्यों ने मोहल्ले के लोगों को इस आंदोलन के प्रति जागरूक करते रहे।

बुनकर बिरादराना तंजीम ने उत्तर प्रदेश बुनकर महासभा के समर्थन में मुर्री सहित बुनकारी से जुड़े हर तरह के कार्य 1 से 15 सितंबर तक बंद रखने की घोषणा की थी। मंगलवार को इस बंदी का असर हर तरफ दिखा। हर मोहल्ले के पावरलूम बंद थे। साड़ी की गद्दियों पर भी लेन-देन नहीं हुआ।

बुनकर अपने घरों के सामने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बिजली के फ्लैट रेट को को दोबारा लागू करने की प्रदेश सरकार से मांग कर रहे थे। साथ ही बुनकरों की खुशहाली की अपील करते नजर आए। तंजीम चौदह के सरदार मकबूल हसन व इशरत उस्मानी ने बताया कि मुर्री बंदी के दौरान आंदोलन को और तेज करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। अगर सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो यह बंदी समाप्त हो जाएगी, लेकिन नहीं मानती है तो प्रदेशभर के बुनकर सामूहिक रूप से बिजली का कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन करेंगे।

जनसंपर्क कर किया जागरूक
इंडियन यूथ फाउंडेशन एवं बुनकर दस्तकार अधिकार मंच ने बुनकर इलाकों में जनसंपर्क किया। बटलोहिया, जलालीपुरा में बुनकरों को जागरूक किया गया है। बुनकर नेता इदरीश अंसारी ने बताया कि संस्था के सदस्य रोज अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान मुहम्मद अहमद, इखलाक अहमद, भरोस कुमार सोनकर, बाबू लाल मौर्या, परवेज अहमद, अहमद हसन, बिस्मिल्लाह, जमाल अहमद आदि रहे।

लॉकडाउन से ही हैं 80 फीसदी बंद
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही बुनकरों का 80 प्रतिशत पावरलूम और हैंडलूम बंद पड़ा है। अनलॉक में छूट के बाद जिन बुनकरों के पास धागा व ताना-बाना था, उनका काम चल रहा है। इस बंदी की वजह से अब उनका काम भी बंद हो गया है।

कांग्रेस के बाद सपा ने किया समर्थन
कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने हड़ताल को समर्थन दिया है। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी व वाराणसी महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बुनकर बिरादराना तंजीम बावनी पंचायत के अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद महतो से बात की और समर्थन दिया। उनसे बुनकरों के बिजली के फ्लैट रेट के मुद्दे पर दूरभाष पर बात की और उनकी लड़ाई में अंत तक सहयोग का आश्वासन दिया।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close