
फेसबुक ने अकाउंट किया बैन तो बोले बीजेपी विधायक, बाकियों पर भी हो कार्रवाई
दिल्ली (एजेंसी) भारतीय जनता पार्टी के तेलंगना से एक मात्र विधायक टी. राजा सिंह पर कथित घृणास्पद हेट स्पीच को लेकर कार्रवाई हुए उनके नाम से अकाउंट्स और फेसबुक के सभी पेज को हटा दिया है। राजा सिंह ने कहा कि उनके अलावा ऐसे और कई विधायक अन्य दलों में हैं, जिन्होंने भड़ाऊ भाषण दिया है। उन सभी के ऊपर भी फेसबुक को कार्रवाई करनी चाहिए।
राज सिंह ने कहा, “मुझे यह जानकारी मिली है कि फेसबुक ने मेरे नाम से सभी पेज और फेसबुक अकाउंट्स को हटा दिया है। अन्य दलों में ऐसे कई नेता हैं जिन्होंने भड़काऊ भाषण दिया है। फेसबुक को उन सभी के एकाउंट्स पर भी रोक लगाना चाहिए। मैं फेसबुक को मेरे ऑफिशियल एकाउंट को खोलने के लिए लिखुंगा।”
इससे पहले, घृणा वाली सामग्री को लेकर फेसबुक द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बाद तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया कि एक साल से उनका फेसबुक पर कोई खाता नहीं है और लगता है कि यह सोशल मीडिया कंपनी कांग्रेस के दबाव में काम कर रही है।