
राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सदस्यों पर हो सकती है कार्रवाई
नई दिल्ली, 20 सितम्बर (एजेंसी)। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन में रविवार को कुछ विपक्षी सदस्यों के हंगामा किये जाने के बाद अपने निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में विचार विमर्श किया। इस बैठक में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, नायडू सदन में आज हुए हंगामे को लेकर बहुत क्षुब्ध हैं। सदन में नारेबाजी करने और कागज फाड़ने वाले सदस्यों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है। कृषि संबंधी विधेयकों पर चर्चा और मतदान के दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ था और अव्यवस्था उत्पन्न हुई थी। सत्तापक्ष ने विपक्षी सदस्यों के व्यवहार की तीव्र निंदा की है।
Live Share Market