
मास्क नहीं पहनने पर किराना एवं अन्य दुकान संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही
उज्जैन। 25 सितंबर 20202। कोरोना स्क्वाड टीम द्वारा आज मास्क नहीं पहनने वाले विभिन्न उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। माधव नगर क्षेत्र में छह दुकानें सील की गई। इसी तरह भैरवगढ़ क्षेत्र में एक मेडिकल शॉप को सील किया गया। फ्रीगंज में लक्ष्मीविलास रेस्टोरेंट, कैफे हाऊस, शिव पान भण्डार आदि दुकानों पर कार्यवाही करते हुए इन्हें सील किया गया है। संयुक्त कलेक्टर संजीव साहू ने बताया है कि माधव नगर फ्रीगंज में जैन किराना, पिको सेन्टर, कंचन क्रॉकरी, ओम कैफे, शिव पान भण्डार, लक्ष्मी रेस्टोरेंट आदि के संचालकों द्वारा मास्क नहीं पहनने एवं इनमें आने वाले ग्राहकों द्वारा भी मास्क का उपयोग नहीं करने पर इनको सील करने की कार्यवाही की गई है।
Live Share Market