
निजी कंपनी ने 10वीं के छात्रों को मुफ्त में बांटे टैबलेट
धार। आदिवासी बहुल धार जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्यापन के उद्देश्य से एक निजी कंपनी ने 35 टैबलेट मुहैया कराए हैं।
स्कूल प्रबंधन की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार सिपला फाउंडेशन की ओर से ये टैबलेट मुहैया कराए गए हैं, जिनकी मदद से बच्चे डिजिटल फॉर्म में अपने विषयों का अध्ययन का कार्य करेंगे। कक्षा दसवीं में 35 विद्यार्थी होने के कारण इतनी संख्या में टैबलेट दिए गए हैं। इन्हीं टैबलेट की मदद से कक्षा दसवीं में अगले वर्ष आने वाले नए विद्यार्थियों को भी अध्यापन कराया जाएगा।
टैबलेट प्रदान करने के उद्देश्य से आज यहां आयोजित समारोह में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजेश पांडेय भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप चार विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए। एक पखवाड़े के दौरान कुल 35 बच्चों को टैबलेट मुहैया कराए गए हैं।
प्रत्येक टैबलेट एक स्क्रीन गार्ड और एक सुरक्षात्मक कवर के साथ आता है, जिससे विद्यार्थी अपने घर या किसी अन्य स्थान से भी सरलतापूर्वक टैबलेट का अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं। सभी टैबलेट्स में एनिमेटेड वीडियो, पाठ्यक्रम की पुस्तकें, अभ्यास प्रश्न, कहानियां एवं कविताएं और कई अन्य डिजिटल पुस्तकें रहती हैं।