NDA के घटक दलों को BJP की चेतावनी, कोई भ्रम में नहीं रहे, नीतीश ही बनेंगे सीएम

पटना (एजेंसी) एनडीए में सीट बंटवारे पर चल रही खींचतान के बीच बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। बुधवार को सहयोगी दलों को चेतावनी के लहजे में दो टूक कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इन सब मुद्दों पर किसी को कोई कनफ्यूजन नहीं रखना चाहिए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक के बाद भूपेन्द्र यादव ने दावा किया कि एनडीए एकजुट है और चारों दल मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही सीटों का बटंवार हो जाएगा। बैठक में हुई चर्चाओं के सवाल पर भूपेन्द्र ने कहा कि मुख्य तौर पर बिहार चुनाव और सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई। मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस पर विमर्श हुआ। चुनाव में पार्टी की चुनावी रणनीति क्या होगी, कैसे और कितनी वर्चुअल रैलियां करनी है, इस पर मंथन हुआ। साथ ही केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को जनता तक कैसे लोगों तक पहुंचाना है, इन विषयों पर भी विमर्श हुआ।

विधिवत बिहार चुनाव प्रभारी बने देवेंद्र फडणवीस
लगभग एक महीने से बिहार चुनाव की तैयारियों को देख-समझ रहे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडनवीस को बुधवार को विधिवत बिहार भाजपा का चुनाव प्रभारी बनाया गया। भूपेंद्र ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाए जाने की औपचारिक घोषणा की जबकि मैं (भूपेन्द्र) बिहार बीजेपी प्रभारी के तौर पर काम करते रहूंगा। वहीं बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी बनाए गए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए एनडीए तैयार है। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसे बेहतरीन तरीके से निभाने की कोशिश करूंगा। अब तक बिहार के कई जिलों का दौरा किया है। एनडीए के पक्ष में माहौल है। केंद्र सरकार ने बिहार की काफी मदद की है। साथ ही नीतीश सरकार के कामकाज से भी जनता खुश है। बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

सहयोगी दलों से बातचीत करेंगे देवेन्द्र: भूपेन्द्र
बिहार चुनाव में एनडीए के घटक दलों से बातचीत के लिए देवेन्द्र फडनवीस और भूपेन्द्र यादव को अधिकृत किया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों नेताओं को भविष्य में एनडीए के घटक दलों से बातचीत करने, चुनावी तैयारियों की रणनीति बनाने के मसले पर इन्हीं दोनों नेताओं को बातचीत करने की जिम्मेवारी सौंपी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि दोनों नेता एनडीए के घटक दलों के नेताओं से अब आगे हर स्तर की बातचीत करेंगे। वहीं देवेन्द्र फडनवीस और भूपेन्द्र यादव बुधवार की देर रात या गुरुवार को बिहार आएंगे। संभावना है कि पटना में ही एनडीए के सीटों की संख्या का औपचारिक ऐलान होगा। इसके पहले भाजपा के दोनों नेताओं की मुलाकात जदयू अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार से भी हो सकती है। खासकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ भाजपा नेताओं की हुई बातचीत से सीएम को अवगत कराया जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close