
बेटे की चाहत में निर्दयी बनी मां, 12 दिन की दुधमुंही बेटी को नदी में डुबोकर मार डाला बेटे की चाहत में निर्दयी बनी मां, 12 दिन की दुधमुंही बेटी को नदी में डुबोकर मार डाला
पन्ना (एजेंसी) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के छिजौरा गांव में एक मां ने पुत्र की चाहत में 12 दिन की दुधमुंही बेटी की नदी में डुबोकर हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना 29 सितंबर की है। पिता ने अपनी 12 दिन की बच्ची की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान आरेपी मां पुलिस व परिजनों को गुमराह करती रही। बाद में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश (27) पिता रामाधार कुशवाहा ने बताया कि 29 सितंबर की रात को वह, पत्नी सुमन कुशवाहा और साला देवीदीन सो रहे थे। सुबह करीब चार बजे पत्नी ने जगाकर बताया कि वह नित्य क्रिया के लिए गई थी, जब वापस आई तो बच्ची चारपाई में नहीं मिली। दूसरे दिन सलेहा पुलिस व डायल 100 ने तलाश शुरू की तो गुड़ने नदी में नवजात का शव पानी में तैरता मिला।
पुलिस ने जब मृतका की मां व पिता सहित अन्य परिजनों से पूछताछ की तो आरोपित सुमन कुशवाहा ने बताया कि वह बेटी के जन्म से संतुष्ट नहीं थी। वह बेटा चाहती थी। रात में उसने दुधमुंही बच्ची को उठाकर गुड़ने नदी के पनघटा घाट में ले जाकर डुबो दिया। इसके बाद बच्ची के गुम होने की कहानी बताकर पति को गुमराह करने लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।