
कार की बोनट से मिले रुपयों के तार प्रतापगढ़ लूट से जुड़े, मामले को सुलझाने में उलझी पुलिस
वाराणसी। मध्य प्रदेश के सिवनी में इनोवा की बोनट में आग लगने के बाद बरामद 1.86 करोड़ रुपयों के तार प्रतापगढ़ में हुई लूट से जुड़ गए हैं। बनारस के जिस कारोबारी रिंकू सेठ के रूपये प्रतापगढ़ में लूटे गए थे, सिवनी में बरामद रुपये भी उसी के हैं। सिवनी पुलिस ने कुल 1.85 करोड़ रुपये बरामद करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। कारोबारी ने केवल 40 लाख रुपये ही लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पुलिस उलझ गई है। कारोबारी को सिवनी बुलाया गया है।
शनिवार रात प्रतापगढ़ में हुई थी लूट?
शनिवार को प्रतापगढ़ के कुंडा में पुलिस को सूचना मिली कि वाराणसी से दिल्ली सोना खरीदने जा रहे कारोबारी के कर्मचारियों की स्कॉर्पियो समेत लाखों रुपये इनोवा सवार बदमाशों ने लूट लिये हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो कारोबारी की स्कॉर्पियो पड़ोसी जिले कौशांबी में रविवार सुबह लावारिस हालत में बरामद हुई। पहले तो एक करोड़ से ज्यादा लूट की चर्चा हुई। वाराणसी से पहुंचे कारोबारी रिंकू सेठ ने बताया कि 40 लाख रुपये लूटे गए हैं। रिंकू सेठ ने कौशांबी के कोखराज थाने में 40 लाख लूट की ही रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
इनोवा की बोनट में आग लगने से 1.85 करोड़ हुए बरामद
इसी बीच रविवार की शाम मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिस ने नेशनल हाइवे से इनोवा सवार तीन लोगों को 1.85 करोड़ रुपयों के साथ पकड़ा। तीनों युवकों ने नोटों के बंडल को कार की बोनट में इंजन के पास छिपाया था। नोटों के कारण कार के बोनट में आग लग गई। बोनट से नोटों के बंडल बाहर निकालते ही 500-500 के अधजले नोट सड़क पर बिखर गए। नोटों को देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तो अधजले नोटों को मौके पर छोड़कर तीनों इनोवा लेकर भागने लगे। ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की और तीनों को कुरई के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सुनील वर्मा, हरिओम यादव और ग्यास बाबू ने बताया कि रुपये बनारस के कारोबारी रिंकू सेठ के हैं। वह लोग रुपये लेकर मुंबई में सोना खरीदने जा रहे थे।