
नवनिर्मित विधि महाविद्यालय ‘सम्राट विक्रमादित्य विधि महाविद्यालय’ के नाम से जाना जायेगा
उज्जैन(एजेंसी) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत के मुख्य आतिथ्य तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में आज गुरूवार 8 अक्टूबर को विश्व बैंक परियोजना रूसा के अन्तर्गत नवनिर्मित साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत से शासकीय विधि महाविद्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने उज्जैनवासियों को भव्य विधि भवन कॉलेज की सौगात के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्दौर के साथ-साथ उज्जैन में भी निरन्तर विकास कार्य हो रहे हैं। उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में जो भी कमी होगी, उच्च शिक्षा विभाग उसको पूरा करेगा। उनके द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय कैम्पस में 250 सीटर छात्रावास भवन की पूर्व में स्वीकृति प्रदान की गई थी, उसका भी शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गेहलोत ने कहा कि हमारे देश में कानून सर्वश्रेष्ठ है और ऐतिहासिक विधि महाविद्यालय की उपलब्धी मिलने से छात्रों को कानून की पढ़ाई कर आगे बढ़ेंगे। उनके द्वारा दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंग बनाने का कारखाना का निर्माण किया गया है। इसका विस्तारीकरण करने हेतु अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। विस्तारीकरण करने के लिये अतिरिक्त भूमि को शीघ्र जिला प्रशासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।