UPA सरकार पर निशाना साध बोले शिवराज सिंह चौहान- अब चीन की हिम्मत नहीं कि भारत को आंख दिखा सके

भोपाल(एजेंसी) मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। भारत और चीन के बीच जारी तनाव मध्य प्रदेश में भी सियासत का मुद्दा बना हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा कि उसने हमारी सीमा पर नजर गड़ाई, मगर हमारे जवानों ने उसके सैनिकों की गर्दन तोड़ दी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने पूर्व के प्रधानमंत्रियों पर हमला बोला।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने चीनी घुसपैठ का जिक्र करते हुए कहा, ‘पहले पिद्दी-पिद्दी से देश में हमें आंख दिखा देते थे और भारत के प्रधानमंत्री (पूर्व) सीना तानकर कभी जवाब नहीं देते थे। लेकिन आज अगर चीन ने हरकत करने की किशिश की, हमारी सीमाओं की तरफ अपनी आंखें गड़ाने की कोशिश की, तो हमारे सैनिकों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़कर उसे फेंक दिया। अब चीन में भी हमें आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं है।
दरअसल, अनूपपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। इसी दौरान शिवराज सिंह चौहान ने चीन के बहाने पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला बोला। शिवराज ने अनूपपुर की रैली में आगे कहा कि मैं कमलनाथ नहीं हूं, जो विकास के लिए एक पैसा नहीं देगा। मैं आपको अनूपपुर के विकास का आश्वासन देता हूं। कमलनाथ कहते हैं कि मामा ने राज्य के खजाने को खाली कर दिया था, मगर मैं कहता हूं कि यह औरंगजेब का खजाना नहीं है जिसे खाली किया जा सकता है।’

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close