
भय्यू महाराज सुसाइड केस: महाराज ने मौत के कुछ घंटे पहले की थी अनुयायी मनमीत से बात
इंदौर। भय्यू महाराज सुसाइड केस में उनके अनुयायी मनमीत सिंह का बचा हुआ प्रतिपरीक्षण आज होगा। इसके पहले शुक्रवार को मनमीत ने कोर्ट को बताया था कि, मौत से कुछ घंटे पहले मेरी महाराज से चर्चा हुई थी और उन्होंने कहा था कि कुहू और महाराष्ट्र से कुछ अनुयायी आने वाले है, उन्हें लेने आप एयरपोर्ट चले जाना। बातचीत के मुझे बिलकुल प्रतीत नही हुआ कि वे किसी बात को लेकर चिंतित हैं।
बयानों के इसी दौर में आरोपी शरद की ओर से अधिवक्ता धर्मेंद्र गुर्जर ने मनमीत से पूछा था कि क्या कभी महाराज, शरद और अन्य करीबियों के बारे में करते थे या क्या कभी उनकी कोई शिकायत आपसे की। इस पर मनमीत ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने महाराज के साथ बीसों बार यात्राएं की, लेकिन उन्होंने एक बार भी किसी सेवादार के बारे में कुछ नहीं कहा।
इस मामले में सोमवार को भय्यू महाराज की पत्नी डॉ. आयुषी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बयान देने कोर्ट नहीं पहुंचीं थी। वहीं आरोपियों ने मौत के दिन की सीसीटीवी फुटेज, डीवीआर, कॉल डिटेल, मोबाइल और टैबलेट कोर्ट में पेश किए जाने की मांग की है।
इसके साथ ही उन्होंने यह मांग भी की है कि इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसकी एक प्रतिलिपि उनके वकील को दी जाए। सरकार इस अर्जी पर मंगलवार को जवाब देगी।अब तक इस मामले में महाराज की दो बहनों और बेटी कुहू के ही बयान हो पाए हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को जल्द से जल्द निपटाने के आदेश दिए थे।