
प्रदेश में दिव्यांगजन सम्मानपूर्वक जीवनयापन करे राज्य सरकार की प्राथमिकता
भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में दिव्यांगजन समाज में सम्मानपूर्वक अपना जीवन निर्वाह करे, इसके लिये राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध करवा रही है। राज्य मंत्री पटेल गुरूवार को सतना में विश्व दिव्यांग दिवस पर हुए समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड द्वारा सीएसआर फण्ड के माध्यम से दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण वितरित किये गये।
राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण किया जाना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में अमरपाटन और रामनगर में भी शिविर आयोजित कर उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में सांसद गणेश सिंह ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा नारायण सेवा है। इससे बड़ी अन्य कोई सेवा नहीं है। दिव्यांगों को प्रतीक स्वरूप मोटराईज्ड ट्रायसिकल वितरित की गई। इसके साथ ही व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, नेत्रहीनों को स्मार्ट केन प्रमुख रूप से वितरित किये गये।