
बहना ने भाई को लगाई कोरोना वैक्सीन

पचौर :- पचौर में कोराना का 45+ का टीकाकरण अभियान सतत समग्र रूप से जारी है,, इसी तारतम्य में एक अद्भुत नजारा उस समय देखने को मिला, जब पचौर नगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल सक्सेना कोरो ना का दूसरा डोज लगवाने के लिए स्थानीय शासकीय अस्पताल पहुंचे,,, वहां पर संयोग से टीका लगाने की ड्यूटी उनकी बड़ी बहिन श्री मति रतन देवी सक्सेना की थी, जो कि शासकीय अस्पताल में ए एन एम के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने
अपने भाई को कोरो ना का टीका लगाया, बरबस ही सबके मुंह से निकल गया,, कि, बहिन भाई दूज का टीका भी लगाती है और कोरो ना का भी । श्री सक्सेना ने वहीं पर अपनी बहन के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया
Live Share Market