
चलती ट्रेन में POS से कैशलेस होगा जुर्माने का भुगतान
नई दिल्ली। अब ट्रेनों में बर्थ लेने या टिकट विस्तार करने के लिए कैशलेस भुगतान की व्यवस्था लागू की जा रही है। इसके अलावा टीटीई स्टाफ बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से भी कैशलेस जुर्माना वसूलेंगे।
इस व्यवस्था से ट्रेनों में बर्थ अपग्रेड के नाम पर होने वाली वसूली पर रोक लग सकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल जल्द अपने टीटीई स्टाफ को इसके लिए पीओएस मशीन उपलब्ध कराने जा रहा है।
बता दें ट्रेनों में बर्थ अपग्रेड करने के नाम पर अकसर अवैध वसूली की शिकायतें आती रहती हैं। रेलवे में कार्यरत कुछ टीटीई की कारगुजारियों के कारण पूरे विभाग की छवि खराब होती है।
इस समस्या से निपटने और यात्रियों को कैशलेस सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे जल्द टीटीई को पीओएस यानी प्वॉइंट ऑफ सेल्स मशीनें उपलब्ध कराने जा रहा है।
इस मशीन के जरिये टीटीई यात्रियों से बर्थ अपग्रेड करने और जुर्माने की सूरत में कैशलेस भुगतान वसूल करेंगे। यात्री अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से टीटीई को भुगतान कर सकेंगे।
नकद भुगतान को लेकर व्यवस्था भी रहेगी जारी
यात्रा के समय अगर बर्थ अपग्रेड या जुर्माने की सूरत में यात्री कैशलेंस भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें पूर्व की तरह नकद भुगतान की व्यवस्था भी दी जाएगी। लेकिन, विभाग की तरफ से कैशलेस भुगतान को ही प्राथमिकता देने की बात कही जा रही है।
अन्य मंडलों में पीओएस मशीन से कैशलेस भुगतान और जुर्माना वसूलने का काम शुरू हो गया है। इसके बेहतर परिणाम मिले हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में भी पीओएस मशीन लागू करने का काम चल रहा है। जल्द टीटीई को मशीन उपलब्ध कराकर इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी।