
JDU अध्यक्ष से मिले कांग्रेस और BSP विधायक, जमां खान ने जदयू को समर्थन देने की बात कही
पटना। बिहार में बसपा के इकलौते विधायक जमां खान (चैनपुर) और कांग्रेस के चेनारी (सु.) से जीते विधायक मुरारी गौतम ने शुक्रवार को प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण से मुलाकात की। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष और बसपा-कांग्रेस विधायकों ने शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसे विधानसभा में जदयू के क्षमतावर्द्धन की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है।
खरमास बाद जदयू में कुछ विधायकों के शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। जमां खान अगले माह जदयू में शामिल हो सकते हैं। निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी जदयू को समर्थन दे चुके हैं। सुमित और जमां की जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात हो चुकी है।
उधर, मुलाकात के बाद जमां खान ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि वे तो पहले से ही जदयू को समर्थन दे रहे हैं। वहीं, मुरारी गौतम ने कहा कि वे शाहाबाद इलाके की समस्या लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आए थे। कोई राजनीतिक कारण नहीं था। बशिष्ठ नारायण ने भी इसे औपचारिक भेंट बताया। बताया जाता है कि दोनों विधायकों ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष से घंटों बातचीत की। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक भी मौजूद रहे।
हर मुद्दे पर सरकार का विरोध करना तेजस्वी का काम : बशिष्ठ
प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार से बाहर रहकर वे ट्वीट कर ही राजनीति कर रहे हैं। चुनाव से पहले सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। अब सरकार का हर मुद्दे पर विरोध करना इनका काम है, जबकि राज्य सरकार का ध्यान विकास पर है। श्री सिंह ने एक सवाल पर कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 26-27 की बैठक में पार्टी की रणनीति, संगठन विस्तार सहित अन्य एजेंडे पर चर्चा होगी।