जमीन के लालच में पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, हादसा बता किया गुमराह

इंदौर। शहर से जुड़े राजोद में एक सनसनीखेज और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक पत्नी ने जमीन विवाद के चलते अपने ही पति की हत्या कर दी। बता दें कि, बीते आठ फरवरी को लाबरिया-राजोद सड़क मार्ग पर एक हादसे में कैलाश गोयल की मौत होने की जानकारी सामने आई थी। अब उसी मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी।

दो दिन पहले 8 फरवरी को राजोद-लाबरिया मार्ग पर हुए हादसे में हुई कैलाश गोयल की मौत का मामला हत्या में बदल गया है। दरअसल, कैलाश की मौत सड़क हादसे में नहीं बल्कि एक खेत में हुई थी। जहां, उसकी पत्नी और बेटे ने उसके बाद जमकर मारपीट की थी। लेकिन पत्नी ने जुगाड़ से कैलाश के मौत की रिपोर्ट में हादसा दिखाया था।

प्रत्यक्षदर्शी साक्षी (20), बहन रितिका (16) एवं रामा (58) के पुलिस को दिए बयान के अनुसार, कैलाश को खाननवाला खेत घटनास्थल होना पाया गया। उन्होंने बताया कि कैलाश के साथ उसके बेटे दीपक व पत्नी ममताबाई ने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की थी। जिसमें कैलाश को कमर के निचले हिस्से में गंभीर छोटे आई थी, हालांकि बाद में पीएम रिपोर्ट में लीवर फट जाने से अधिक मात्रा में खून बह जाने से मौत होना सामने आया।

इस मामले में उपनिरीक्षक कैलाश चौहान ने बताया कि, आरोपी दीपक व ममता के खिलाफ 302, 201, 34 धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। टीआई बीएस वसुनिया ने बताया कि मामला विवेचना में लेकर फरार आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close