
शाजापुर जिले मे मिले सात नए कोरोना संक्रमित
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाजापुर जिले मे 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। शाजापुर मे अहमद नगर, आदर्श नवीन नगर, नीलम लाज के पीछे हरायपुरा और धोबी चौराहा क्षेत्र मे एक एक मरीज मिले है वही शुजालपुर मे फ्रीगंज, पटवासेरी और ब्रज नगर मे एक एक संक्रमित की पुष्टि हुई है।
Live Share Market