
दादपुर गांव के 4 युवकों ने दिया बहादुरी का परिचय सुनार नदी में बह रही युवती का किया रेस्क्यू, सकुशल बचाया
दमोह। तहसील हटा के गैसाबाद थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के चार युवकों ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए सुनार नदी के बीच पंहुचकर नदी में बह रही एक लड़की का सफ़ल रेस्क्यू कर जान बचाई। लड़की की पहचान मुराछ गांव की 15 वर्षीय सावित्री अहिरवार के रूप में हुई, जो नहाने के दौरान सुनार नदी की बाढ़ में बह गई थी, बाढ़ के पानी मे लड़की साहस के साथ पार लगने की कोशिश कर रही थी और नदी के तेज बहाव में बीच नदी में फंसी हुई थी, तभी दादपुर गांव के नावघाट के पास लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की और एक डोंडी के सहारे बीच नही में रेस्क्यू शुरू कर, मशक्कत के बाद युवती को सकुशल नदी से बाहर निकाला।
रेस्क्यू टीम ने पुलिस को सूचना दी और परिजनों के साथ लड़की को हटा सिविल अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।
रेस्क्यू टीम में साहसिक कार्य करने वाले दीपक पटेल, खुल्ला वर्मन, बलराम सिंह और बन्दू रजक की खूब सराहना हो रही है, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ की स्थिति में सुनार नदी के बीच पंहुचकर लड़की की जान बचाई।