
स्थापना दिवस पर देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस 28 दिसंबर को अपने 136वें स्थापना दिवस पर सोमवार को देश भर में तिरंगा यात्रा निकालेगी। केंद्रीय कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
इसके साथ ही पार्टी का सोशल मीडिया विभाग सेल्फी विद तिरंगा अभियान चलाएगा जिसके तहत कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें या वीडियो पोस्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर इन कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी है।
Live Share Market