
रिहाना पर अब लेखक चेतन भगत ने कसा तंज, मुझे तुम्हारा झूठ बोलने का अंदाज पसंद है…
मुंबई। किसान आंदोलन को लेकर अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट पर कई बॉलीवुड हस्तियों के हमले के बाद अब लेखक चेतन भगत ने भी तंज कसा है। चेतन भगत ने रिहाना के ही गाने के बोल का जिक्र करते हुए उन पर निशाना साधा है। चेतन भगत ने तंज कसते हुए लिखा है, मुझे रिहाना का यह गाना सबसे ज्यादा पसंद है, Love the way you lie। इसका हिंदी अर्थ हुआ, ‘मुझे तुम्हारा झूठ बोलने का अंदाज पसंद है’। चेतन भगत के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स ने उनका समर्थन किया है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने चेतन भगत को ट्रोल करते हुए लिखा है कि आप सरकार की चमचागीरी कर रहे हैं।
किसान आंदोलन: सरकार की राय का करण जौहर ने किया समर्थन, किया यह ट्वीट
कई यूजर्स ने चेतन भगत के ट्वीट का समर्थन करते हुए रिहाना पर सवाल उठाया है। एक यूजर ने लिखा है कि यही रिहाना अमेरिका कैपिटल हिल में हुई हिंसा पर चुप थीं। चेतन भगत से पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत भी रिहाना पर तीखा हमला बोल चुकी हैं। यही नहीं उन्होंने रिहाना के न्यूड शो की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसे लोग ही लेफ्ट वालों के मॉडल हैं। यही नहीं कंगना ने एक साथ अपनी और रिहाना की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, ‘संघी नारी सबपे भारी।’
इस बीच विदेश मंत्रालय की ओर से रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा जैसी विदेशी हस्तियों को आंतरिक मामले में टिप्पणी न करने की नसीहत दी गई है। सरकार के इस बयान को ट्विटर पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लोगों से प्रॉपेगेंडा से बचने की अपील की है। यही नहीं अनुपम खेर, करण जौहर, सुनील शेट्टी, एकता कपूर जैसी सिलेब्रिटीज ने भी सरकार की राय का समर्थन करते हुए ट्वीट किए हैं।