इंदौर जबलपुर स्पेशल ट्रेन 5 सितम्बर से

नीमच । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल इंदौर से जबलपुर के मध्य गाड़ी संख्या 02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन 05 सितम्बर, 2020 से अगले आदेश तक किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 02992/02991 जबलपुर इंदौर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 02292 जबलपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 05.09.2020 से जबलपुर से 23.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर((07.18/07.20 बजे), मक्सी(08.28/08.30), एवं देवास(09.03/09.05) होते हुए 09.55 बजे इंदौर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02291 इंदौर जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 06.09.2020 से इंदौर से 19.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास(20.08/20.10), मक्सी(20.48/20.50), शुजालपुर(21.44/21.46) होते हुए अगले दिन सुबह 05.35 बजे इंदौर पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में मदन महल, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी जं., होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, मक्सी एवं देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
इस ट्रेन में एक फर्स्ट एसी, दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close