
फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू
शाजापुर। कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण में आज से गृह, जेल, राजस्व, पंचायत, शहरी विकास तथा डिजास्टर मैनेजमेंट के फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण शुरू हुआ। जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में 3082 ने पंजीयन कराया है। टीकाकरण का कार्य जिले की 9 साईट्स पर 8 फरवरी, 10 फरवरी एवं 11 फरवरी 2021 को होगा।
पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने लगवाया टीका
कोविड-19 के लिए वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने आज जिला चिकित्सालय में टीका लगवाया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. शुभम गुप्ता, डॉ. सुनील सोनी, डॉ. आनंद परमार, तहसीलदार डॉ. मुन्ना अड़ भी उपस्थित थे।
शाम 6.00 बजे तक 73 प्रतिशत फ्रंटलाईन वर्कर्स का टीकाकरण
प्रभारी टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रकाश पण्डित ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए बनायी गई 12 सेशन साईट पर 1378 फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध शाम 6.00 बजे तक कुल 1007 वर्कर्स ने टीका लगवाया। इस प्रकार जिले में लक्ष्य के विरूद्ध 73 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है।