
मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया
आज माता राजराजेश्वरी माता मंदिर शाजापुर में योग वेदांत सेवा समिति शाजापुर द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गयाl उपरोक्त कार्यक्रम में शाजापुर एवं गांव से माता-पिता पधारे एवं बच्चों द्वारा उनका पूजन किया गयाl कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी से जेपी मंडलोई जी द्वारा की गई, मुख्य अतिथि के रूप मे अखंड आश्रम से पधारे स्वामी श्री उदय भान जी एवं स्वामी श्री मंगलानन्द जी ने आशीष वाचन दिया एवं आभार योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी राठौड़ कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम जी पाटीदार एवं योगदान सेवा समिति के सभी सदस्य श्री ॐ जी पाटीदार, राजेश पाटीदार, सुरेश जी अडवाणी, राजेश सोनी, नितिन भावसार, अनिल पाटीदार, सचिन भटनागर, श्याम जी पाटीदार, ने माना इस अवसर पर इस अवसर पर भोपाल से पधारे हरीश भाई ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं एवं बच्चों को वैलेंटाइन डे की कुरीति से बचने का सन्देश दिया l