
जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजायमान हुआ शहर – आदर्श कॉलोनी में बाबा श्याम की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा –
<
शाजापुर। मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर नगर के आदर्श कॉलोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर पर भगवान खाटूश्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। साथ ही दोपहर में निशान यात्रा निकाली गई।
श्याम सेवा परिवार के हरीश व्यास ने बताया कि राजस्थान के खाटुधाम से बाबा खाटुश्याम की प्रतिमा लाई गई। मंगलवार की प्रातः बाबा खाटुश्याम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पंडितों द्वारा की गई। साथ ही दोपहर 1 बजे निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में बग्गी में बाबा श्याम की प्रतिमा शामिल थी। निशान यात्रा आदर्श कॉलोनी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई, जो कि एबी रोड, टंकी चैराहा, महूपुरा, स्टेशन रोड, धोबी चैराहा होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। निशान यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी शामिल हुए व हाथों बाबा का निशान (केसरिया ध्वज) लेकर चल रहे थे निशान यात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंदिर को फुलों से आकर्षक सजाया गया। इस अवसर पर श्याम बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। साथ ही अखंड ज्योत लगाई गई। साथ ही बाबा को छप्पन भोग अर्पण किया गया।