
मुख्यमंत्री चौहान ने अजमेर उर्स के लिए चादर भेजी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज प्रातः निवास पर एस.के. मुद्दीन ने प्रतिनिधि मंडल के साथ भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने एस.के. मुद्दीन को चादर सौंपकर अजमेर शरीफ रवाना किया। मुद्दीन मुख्यमंत्री की ओर से अजमेर उर्स में यह चादर चढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान से भेंट के दौरान श्री हारून जावेद सौदागर एवं तवरेश शेख भी उपस्थित थे।
Live Share Market