जय जगन्नाथ के जयकारों से गुंजा शाजापुर

शाजापुर। आ रही है पालकी, जय जगन्नाथ की…जगन्नाथ के भात, जगत पसारे हाथ…जय जगदीश हरे-हरे…जय जगन्नाथ-जय जगन्नाथ। ये जयकारे सुबह से ही नगर में गूंज रहे थे। इन जयकारों के उद्घोष से माहौल भगवान जगन्नाथ की भक्ति से सराबोर नजर आया। तीन वर्ष के अंतराल के पश्चात मंगलवार को नगर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रथयात्रा का विभिन्न संगठनों, समाजजनों और आमजनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए भी लोग लालायित रहे।
नगर के डांसी क्षेत्र में स्थित जगदीश मंदिर से सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बलदाऊ की प्रतिमाओं को भावसार मोहल्ला स्थित धमर्शाला में लाया गया। यहां पर मां हिंगलाज माता मंदिर में भगवान जगन्नाथ की आरती विधि-विधान से की गई। इसके बाद सुबह 9.30 बजे प्रतिमाओं को विशेष रूप से तैयार कराए गए रथ में विराजित कर जयघोष के साथ रथयात्रा की शुरुआत की गई। मंदिर में जनप्रतिनिधियों और समाजजनों ने भगवान जगन्नाथ की आरती की। इसके बाद धमर्शाला परिसर से रथयात्रा शुरू की गई। जो नगर के सोमवारिया बाजार, आजाद चौक, छोटा चौक, वजीरपुरा, धानमंडी चौराहा, महुपुरा रपट होते हुए डांसी स्थित जगन्नाथ मंदिर पर पहुंची। रथयात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। अनेक भक्तों ने भगवान का पूजन किया और रथ के रस्से को खींचकर पुण्य लाभ लिया। यात्रा के दौरान रथ को रस्से से खींचते हुए भावसार समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे सहित विभिन्न समाजजन और अन्य भक्त चल रहे थे। सबसे आगे बैंड और ढोल की धुन पर समाज की महिलाएं, पुरुष थिरकते हुए चल रहे थे। साढ़े 11 बजे डांसीपुरा स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचने पर यात्रा का समापन कर भगवान को मंदिर में दोबारा विराजित किया गया। रथयात्रा में भावसार समाज के अध्यक्ष एवं श्री जगदीश मंदिर व्यवस्थापक तुलसीराम भावसार, श्री जगदीश मंदिर समिति संयोजक रामचंद्र भावसार (मुन्ना), भावसार समाज उपाध्यक्ष अशोक भावसार, समाज के सचिव डॉ. अभय भावसार, कोषाध्यक्ष महेश भावसार, सहसचिव संतोष भावसार, नवयवुक मंडल अध्यक्ष विकास भावसार लाल, सचिव संतोष भावसार, जितेंद्र बंटी भावसार, विपिन भावसार इंदौर, प्रवीण भावसार इंदौर, राष्ट्रीय युवा परिषद अध्यक्ष अनिल भावसार इंदौर, महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी भावसार पांडव, डॉ. दिनेश झाला, डॉ. जगदीश भावसार, संरक्षक मंडल के अमृतलाल भावसार, सुरेशचंद्र भावसार, मोहनलाल भावसार, दिलीप भावसार, गिरीश भावसार, महिला मंडल अध्यक्ष निशा बराड़े, उपाध्यक्ष सरोज भावसार, सचिव सविता भावसार, कोषाध्यक्ष अलका पांडव, सहसचिव साधना भावसार सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। तीन वर्ष के बाद नगर में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा भव्य रूप से निकाली गई। इस आयोजन में न सिर्फ भावसार समाज और नगर के गणमान्य नागरिक बल्कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भी समाज के पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर भगवान जगन्नाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
प्रतीक्षा के पश्चात मिले दर्शन
रथयात्रा को लेकर नगरवासियों का उत्साह भी देखते ही बनता था। रथयात्रा में भगवान के दर्शन के लिए भक्त प्रतिक्षा कर रहे थे। जैसे ही रथयात्रा पहुंची भक्तों की भीड़ भगवान के दर्शन के लिए जमा हो गई। जिन्होंने भगवान के दर्शन कर मंगल कामनाएं की। वहीं जहां-जहां से भी रथयात्रा गुजरी विभिन्न संगठनों ने रथयात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। रथयात्रा को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट रहा। पूरी रथयात्रा के दौरान पुलिस के जवान व्यवस्था संभाले हुए थे।
अतिथियों ने मंदिर के भव्य निर्माण के लिए दिया दान
डांसीपुरा स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर रथयात्रा पहुंचने के पश्चात यहां महाआरती की गई। इसके बाद यहां पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरुण भीमावद, एआईसीसी सदस्य नरेश कप्तान, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ महेंद्र प्रताप सिंह किरार, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार कराड़ा, आशुतोष शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला सहित समाज के वरिष्ठजन और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए समाजजन उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विधायक हुकुमसिंह कराड़ा द्वारा मंदिर परिसर में मांगलिक भवन निर्माण के लिए उनके प्रतिनिधि राजकुमार कराड़ा व आशुतोष शर्मा के माध्यम से 2 लाख 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य नरेश कप्तान ने मंदिर प्रांगण में 2 लाख रुपए की लागत से टीन शेड लगवाने की घोषणा की। पूर्व विधायक भीमावद ने भी समाजजनों से मंदिर निर्माण के लिए प्रारुप बनाकर शासन को देने की बात कही। इस पर समाजजनों ने कहा कि इसके लिए पहले ही 21 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर शासन को दिया जा चुका है। इस पर भीमावद ने आश्वासन दिया कि मंदिर के निर्माण के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे ताकि लोगों को यहां सुविधाएं मिले और यह मंदिर शहर की पहचान बने। इसके अतिरिक्त बाहर से आए हुए अतिथियों और स्थानीय समाजजनों ने भी मंदिर और रथ निर्माण के लिए नकद राशि देने की घोषणा

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close