
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माता बी. आर. आंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। भारत के संविधान के प्रमुख वास्तुकार एवं दलित आदर्श आंबेडकर का छह दिसंबर, 1956 को निधन हुआ था। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महापरिनिर्वाण दिवस पर महान डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को याद करता हूं। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति प्रदान करते हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उन्होंने जो सपने देखे थे, हम उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आज निवास में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे उपस्थित थे।
Live Share Market