
पानी में डूब रहे पोते को बचाने के लिए 55 साल के दादा ने लगाईं छलांग, दोनों की मौत
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के नोख क्षेत्र में बोडाना गांव से एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहाँ रविवार को खेत में बने हौद में डूब रहे पोते को बचाने के लिए दादा ने भी छलांग लगा दी। लेकिन दोनों की किस्मत धोखा दे गई और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों मृतकों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने शव निकाल कर पुलिस को बिना जानकारी दिए रविवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नोख क्षेत्र में बोडाना गांव की हैं। घटना के वक़्त, मृतक कुंभ सिंह (55) का पोता राहुल (11) खेत पर बने हौद/डिग्गी से पानी निकलने गया था, इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। गिरने के बाद राहुल ने मदद के लिए अपने दादा को आवाज़ लगाई, इसके बाद कुम्भ सिंह ने राहुल को बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी। लेकिन दोनों के पास समस्या थी कि, किसी को भी तैरना नहीं आता था और ऐसे में दोनों की मौत हो गई। हादसे के थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शव बाहर निकाल दिए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि, जिले में नहरी क्षेत्र के लोगों ने खेतों में सिंचाई के लिए पानी की बड़ी-बड़ी करीब 15 से 20 फीट गहरी हौद/डिग्गी खुदवा रखी है। नहर चलने पर इसमें पानी भर दिया जाता है, लेकिन अब ये डिग्गियां अब हादसे का कारण बनती जा रही है। एक हफ्ते पहले भी दो महिलाओं सहित तीन लोगों की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई थी।