
बाल कटवाने को कहकर घर से निकला राज्य मंत्री का भांजा, दो दिन बाद मिली लाश
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिवपुरी के पोहरी क्षेत्र के छर्च थाने के अंतर्गत एक पुलिया के पास से एक मृत व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। ये लाश मध्यप्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के लापता भांजे की है। राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का भानजा अनिल घर से बाइक में पेट्रोल डलाने और बाल कटाने की बात कहकर घर से निकला था।
जिसके बाद से ही वो लापता था। परिजनो ने छर्च पुलिस थाने में जाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस अनिल की तलाश में जुट गई। पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक लाश छर्च के जंगल में पुलिया के पास मिली है। उसकी पहचान भी ग्रामीणों ने अनिल के रूप में की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरु की।
आपको बता दें कि पोहरी अनुभाग के छर्च थाना के पूरा गांव से राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ का भांजा अनिल धाकड़ 24 अगस्त को घर से बाइक में पेट्रोल डलाने और बाल कटाने की बात कहकर घर से निकला था। अनिल की तलाश में जुटी पुलिस ने उसकी मोबाइल की लोकेशन सर्च की थी जो गलथुनी में आई लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था।
थाना प्रभारी छर्च राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पोहरी से लगभग 40 किमी दूरी जंगली इलाके में पुलिया के पास अनिल की लाश मिली है। लाश करीब दो दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। शिवपुरी से एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक पूरी जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि ये आत्महत्या है या हत्या है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।