
कमलनाथ का शिवराज सिंह चौहान पर तंज, युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे तो सही
मध्य प्रदेश में शासकीय नौकरियां सिर्फ प्रदेश के युवाओं को मिलें, ऐसा प्रावधान किए जाने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर तंज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि चलिए 15 साल बाद आज आप युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे तो सही। वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया।
चौहान ने मंगलवार को कहा, ‘आज मध्य प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब केवल प्रदेश के बच्चों को दी जाएंगी। इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए हैं।’
इसके बाद कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार मिले, इसके लिए कई प्रावधान किए। मैंने हमारी (तत्कालीन) सरकार बनते ही उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70 प्रतिशत प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोज़गार देना अनिवार्य किया।’
उन्होंने कहा कि हमने युवा स्वाभिमान योजना लागू कर युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय किये। आपकी 15 साल की पूर्व सरकार (वर्ष 2003 से वर्ष 2018 तक) में प्रदेश में बेरोजगारी की क्या स्थिति रही, यह किसी से छिपी नहीं। युवा हाथों में डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर-दर भटकते रहे।
कमलनाथ ने कहा क्लर्क व चपरासी की नौकरी तक के लिए हजारों डिग्री धारी लाइनों में लगते रहे। मजदूरों व गरीबों के आँकड़े इसकी वास्तविकता खुद बयां कर रहे हैं। अपनी पिछली 15 वर्ष की सरकार में कितने युवाओं को आपकी सरकार ने रोजगार दिया, यह भी पहले आपको सामने लाना चाहिए।
उन्होंने आगे लिखा, ‘चलिए आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोजगार को लेकर नींद से जागे। आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की, लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ घोषणा बन कर ही ना रह जाये। प्रदेश के युवाओं के हक के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो, वे ठगे ना जाये, यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये, इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।’