साइबर ठगों का नया पैंतरा, 7200 रुपये में बेच रहे हैं जिन्न, सोने के ढेर पर बैठे सांप का वीडियो भेज बनाते हैं शिकार

जमशेदपुर। झारखंड में जामताड़ा के बाद जमशेदपुर साइबर क्राइम का नया ठिकाना बन गया है। ये ठग वित्तीय लेन-देन में तमाम सुरक्षा उपायों में सेंध लगा साइबर सुरक्षा के सभी उपायों को धता बता रहे हैं। इन दिनों साइबर ठगों ने भूत-प्रेत और धन कमाने का लालच देकर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। साइबर ठग 72 सौ रुपये में जिन्न बेच रहे हैं। लोगों को यह कहकर झांसे में ले रहे कि जिन्न को खुश करके आप शीघ्र ही धनवान बन सकते हैं।

72 सौ रुपये बिक रहे जिन्न का नाम सिलफान है। सिलफान जिन्न की दुनिया में आने का रजिस्ट्रेशन है। यानी 72 सौ रुपये देकर जिन्न की दुनिया में सिलफान के जरिए व्यक्ति का प्रवेश हो पाता है। उसके बाद वहां से शुरू होता है ठगी का बड़ा खेल। लोगों को वीडियो भेजकर रुपयों के बंडल और सोने से भरा बैग दिखाते हैं। शिकार से कहा जाता है कि यह सब सिलफान जिन्न के हैं जो आपके होंगे।

रुपयों से भरे बैग का वीडियो भेजते हैं
दूसरी प्रक्रिया में बताया जाता है कि सिलफान जिन्न को रुपये के लिए नकारा जिन्न के पास जाना है और उसके लिए तंत्र-मंत्र करना है। इसके लिए भी रुपये मांगे जाते हैं। शिकार व्यक्ति रुपयों के लालच में जिन्न के लिए दिए गए बैंक अकाउंट में रुपये भेजता रहता है। इस बीच यकीन दिलाने के लिए ठगों का गिरोह ऐसे वीडियो भेजता है जिसमें रुपयों की बारिश उसके बंडल को बोरों में भरते, जिन्न के घर में रुपयों के ढेर पर बैठ सांप को दिखाया जाता है। उसके बाद ठगी की दूसरी प्रक्रिया शुरू होती है जो रुपये भेजने की होती है। इसमें रुपयों का बंडल बैग में भरता हुआ दिखायी देता है और बताया जाता है कि यह रुपये उसके हैं और यह उसके घर के लिए रवाना हो रहा है। रुपये ले जाने का रास्ता भी व्हाट्सएप पर भेजा जाता है।

आयकर विभाग का देते हैं झांसा
रुपये के रवाना होने के बाद दूसरे दिन फोन आता है कि रुपयों के बैग को पुलिस या इनकम टैक्स वालों ने रोक लिया है और इसके लिए रुपये भेजने होंगे। इसमें 50 से एक लाख के बीच की रकम मांगी जाती है। अपने लिए निकले करोड़ों रुपयों के झांसे में आया व्यक्ति किसी से कर्ज लेकर या फिर अपने सामानों को बेचकर ठगों को रुपये भेज देता है। उसके बाद किसी और तरीके से ठग शिकार को लगातार तब तक ठगता रहता है जबतक की शिकार ठग की करतूत समझ नहीं लेता या फिर उसके पैसे खत्म नहीं हो जाते।

भूत-प्रेत का डर दिखा फंसाते हैं
साइबर ठग अपने इस फंडे से वर्तमान में दक्षिण भारत में लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद अब यही गिरोह जमशेदपुर और उसके ग्रामीण इलाकों के लिए जाल बिछा रहा है। शहर के शंकोसाई व अन्य क्षेत्र के लोगों को झांसे में लेने की कोशिश की है। लोग जिन्न या भूत-प्रेत के डर से खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। एनजीओ संचालिका अंजू कुमारी ने बताया कि कई लोगों को इसे लेकर और जिन्न के जरिए नोट को डबल करने के फोन आ रहे हैं। उनको वीडियो भेजा जा रहा है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

पश्चिम बंगाल मे किस दल की सरकार बनेगी ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275
.
Close