
किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैलियां
जयपुर। (एजेंसी) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी ने देशभर में चल रहे काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर रैलियां निकालीं।
पार्टी के प्रवक्ता ने बताया, ‘ जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर रैली निकाली गयीं। जयपुर में इस तरह की रैली में लगभग 200 ट्रैक्टर शामिल हुए। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इन रैलियों में शामिल हुए।‘
पार्टी की ओर से केंद्रीय कृषि कानूनों के संबंध में अपनी मांग को लेकर नेताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे ।
पार्टी की ओर से अलवर के शाहजहांपुर में 26 दिसंबर से धरना दिया जा रहा है। पार्टी केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रही है।
Live Share Market